बालों की देखभाल -दैनिक स्वास्थ्य टिप्स 2020 | Hair Care - Daily Health Tips 2020


बालों की देखभाल 2020 | Hair Care 2020 | आयुर्वेदिक इलाज


  • पल गिरे तो अरण्डी का तेल गर्म कर वारंवार बाल ऊपर लगाने से बाल गिरते नहीं।
  • माथे पर प्याज का रस घिसने से बीमारी में झड़ गये बाल फिर से उग आता है।
  • आमला, काले तिल, भांगरो तथा ब्राह्मी समान भाग लेकर पीस कर पाउडर बनाकर रोज सुबह शाम फाँकने से सफेद बाल काले होते हैं ।
  • शक्कर और नीबू का रस दोनों को मिलाकर माथा धोने से जूं और फ्यास मिटती है। 
  • चने छाश में भिगोकर जब चने एक दम फल जायें तब माथा ऊपर मसलकर दो घन्टे बाद माथा धोने से और फ्यास मिटती है ।
  • तिल के फूल, गोखरु और तेल में अंजलीभर मेहंदी के पत्ते उबालना । यह तेल रोज मसलकर माथा पर लगाने पर माथे के बाल खूब बढ़ते हैं और कालापन आता है।
  • प्याज का रस माथे में भरने से जं मर जाती है।
  • नीम के पत्तों को पानी में पीस कर पानी से सिर धोने से सिर की फ्यास मिटती है।
  • बाल झड़ रहे हों तब उन पर गोरालु मिट्टी (मुलतानी मिट्टी) का प्रवाही,नीबू का रस मिलाकर चुपड़ने से बाल झड़ने से रुकते हैं।
  • छिलका वाली ककड़ी खाने से बालों पर चमक आती है ।।
  • गर्म पानी में आमला का चूर्ण डालकर उबाल लें इस पानी से बाल धोने में आयें तो संदर और चमकदार बनते हैं ।
  • सिर से बाल जड़ते हों तो ५०० ग्राम शुद्ध गोले के तेल में २०० ग्राम सूखी मथी डालकर सूर्य के प्रकाश में सात दिन रखो । इसके बाद इस तेल को छानकर बोतल में भरकर इस तेल को सुबह शाम सिर में घिसने से बाल गिरने बंद होते हैं | बाल काले होते हैं तथा नये बाल उगते हैं।


Post a Comment

और नया पुराने