उल्टी का आयुर्वेदिक उपचार -स्वास्थ्य टिप्स | Ayurvedic treatment of vomiting - health tips

उल्टी

उल्टी का सरल घरेलु उपचार 


  • पुदीना का रस पीने से उल्टी मिटती है ।
  • राई में बारीक पीसकर, पानी में भिगोकर, पेट पर लेप करने से उल्टी मिटती है।
  • काली मिर्च और नमक को पीसकर फाँकने से उल्टी मिटती है।
  • गुड़ को शहद में मिलाकर लेने से उल्टी मिटती है ।
  • अदरक का रस और प्याज का रस मिलाकर पीने से उल्टी मिटती है।
  • सूंठ और गंठोड़ा का चूर्ण शहद में चाटने से उल्टी मिटती है ।
  • मीठे नीम के पत्तों को उबालकर पीने से उल्टी मिटती है ।
  • दालचीनी का काड़ा पीने से उल्टी मिटती है ।
  • नीबू काटकर इस पर शक्कर भरकर चूसने से अन्न विकार से हुई उल्टी मिटती है ।
  • गन्ने का रस पीने से उल्टी मिटती है।
  • तुलसी और अदरक का रस शहद के साथ लेने से उल्टी मिटती है।
  • इलायची और तुलसी के पत्ते खाने से उल्टी मिटती है ।
  • इलायची के दाने पीसकर फाँकी मारने से या शहद में चाटने से जीव डोलता हो या उल्टी हो ऐसा लगता हो तो यह मिटता है।
  • नीबू काटकर इस पर सूंठ, सेंदा नमक डालकर गर्मकर चूसने से अजीर्ण की उल्टी मिटती है । और खट्टी डकार मिटती है ।
  • एक एक तोला किसमिस और धनिया पीसकर पानी में एक रस कर पीने से पित्त की उल्टी मिटती है
  • आमली को पानी में भिगोकर इसका पानी छानकर पीने से पित्त की उल्टी मिटती है।
  • प्याज का रस थोड़े पानी में खाने के एक घन्टे बाद पाने से अपचा के कारण हई उल्टी मिटती है ।
  • चावल के मांड में जायफल घिस कर पीने से उल्टी उबका मिटती है।
  • ममरा का काड़ा बनाकर इसमें २-४ इलायची, २-३ लौंग तथा मिश्री डालकर ५-७ उबाल लेकर उतारकर ठन्डा कर लो | इस पानी को छानकर एक दो चमची नीबू निचोड़कर या बर्फ का टुकड़ा डालकर पीने से उल्टी मिटती है।
  • आधे कप गर्म पानी में एक ग्राम खाने का सोड़ा डालकर पीने से उल्टी मिटती है।

Post a Comment

और नया पुराने