खांसी और कफ का रामबाण आयुर्वेदिक इलाज 

 Rambana Ayurvedic treatment of cough and phlegm

ayurvedic-treatment, daily-health-tips, daily-healthy-tips, health-tips-2020, health-tips, cough, phlegm, खाँसी, कफ


खाँसी और कफ का देशी घरेलु आयुर्वेदिक इलाज  


  • प्याज के रस में शहद मिलाकर पीने से कैसी भी खाँसी हो मिट जाती है।
  • प्याज का काड़ा बनाकर पीने से कफ दूर होकर खाँसी मिटती है ।
  • नीबू के रस में उससे चार गुना शहद मिलाकर चाटने से खाँसी मिटती है।
  • लौंग को मुँह में रखकर चूसने से खाँसी मिटती है ।
  • काली मिर्च का चूर्ण, मिश्री, घी के साथ मिलाकर चाटने से खाँसी मिटती है।
  • काली मिर्च का चूर्ण दूध में उबालकर पीने से खाँसी मिटती है ।
  • एक चमची शहद और दो चमची अदरक का रस मिलाकर पीने से खाँसी मिटती है।
  • थोड़ी हींग शेककर इसे गर्म पानी में मिलाकर पीने से खाँसी मिटती है ।
  • किसमिस और मिश्री मुँह में रखकर चूसने से खाँसी मिटती है ।
  • लहसुन की कलिओं को कुचलकर पोटली बनाकर इसकी गंध लेने से काली खाँसी, कफ मिटता है 
  • लहसुन के २०-२५ बूंद रस, शरबत में मिलाकर दिन में चार - चार घन्टे के बाद पीने से काली खाँसी (हुपींग कफ) मिटता है ।
  • अनार के फल की छाल का टुकड़ा मुँह में रखकर चूसने से खांसी मिटती है।
  • अमली (कटारे) के बीज को शेक कर इसका छिलका उतारकर, बीज का
  • बारीक चूर्ण बनाकर शहद और घी में मिलाकर पीने से खांसी के कफ में रुधिर जाता हो तो मिटता है ।
  • थोड़ी खजूर खाकर ऊपर से थोड़ा गर्म पानी पीने से कफ पतला होकर निकल जाता है और खांसी एवं दम मिटता है।
  • रात को नमक का टुकड़ा मुँह में रखने से खांसी कम आती है |
  • गर्म किये दूध में हल्दी और घी मिलाकर पीने से खांसी और कफ मिटता है।


Post a Comment

और नया पुराने