पथरी का आयुर्वेदिक सरल घरेलु उपचार -स्वास्थ्य टिप्स

Ayurvedic simple home remedy for stone - health tips

पथरी का आयुर्वेदिक इलाज | Ayurvedic treatment of stones

Ayurvedic treatment of stones

  • नील के रस में सेंदा नमक मिलाकर रवड़े - रवड़े पीने से पथरी जाती है।
  • गाय के दूध की छाश में सेंदा नमक डालकर रवड़े - रवड़े रोज सुबह २ दिन तक पीने से पथरी पेशाब के साथ बाहर निकल जाती है और आराम होता है।
  • गोरवरु का चूर्ण शहद में चाटने से पथरी पिघल जाती है ।
  • टंकणखार बारीक पीसकर इसका चूरा ठंडे पानी के साथ फाँकने से पथरीका चूरा होकर पेशाब के साथ निकल जाता है ।
पथरी का आयुर्वेदिक इलाज | Ayurvedic treatment of stones

  • नारियल के पानी में नीबू का रस मिलाकर रोज सुबह पीने से पथरी मिट जाती है।
  • करेला का रस छाश के साथ पीने से पथरी मिट जाती है।
  • मूली के पत्तों का रस निकालकर इसमें सूरोखार डालकर रोज पीने से पथरी घुल जाती है।
  • पालक की भाजी का रस पीने से पथरी पिघल जाती है। 
  • पुराना गुड़ और हल्दी छाश में डालकर पीने से पथरी घल जाती है।
  • काली किसमिस का काड़ा पीने से पथरी घुल जाती है।
  • कलथी ५० ग्राम रात को भिगोकर ररव सुबह मसल कर, छानकर यह
  • पानी रोज सुबह पीने से पथरी मिटती है।
  • कलथी का सूप बनाकर इसमें चुटकी भर सुरोरवार मिलाकर पीने से पथरा
  • पिघल जाती है और पथरी के कारण होती भयंकर पीड़ा मिटती है।
  • मूली के वीज चार तोला लेकर, आधा सेर पानी में उबालकर, आधा पानी बाकी रह जाय तब उतार कर यह पानी पीने से पथरी पिघल जाती है।
  • मेंहदी के पत्तों का काड़ा पीने से पथरी मिट जाती है ।

Ayurvedic treatment of stones


  • मक्का के दाने निकाल लेने के बाद रवाली गुढ़क को गलाकर इसका भस्म बनाकर छान कर यह भस्म एक ग्राम जितना सुबह शाम पानी के साथ लेने से पथरी का दर्द और पेशाब का रुकना मिटता है।
  • बड़ी लौकी के पत्ते पांच तोला तथा मेंहदी के पत्ते पांच तोला लेकर दोनों को अलग - अलग पीसकर रस निकालकर और रस एक काँसे के बर्तन मेंडालकर डेढ़ तोला गुड़ डालकर उबालना । रस ठंडा हो जाने के बाद दो भाग कर एक भाग सुबह और एक भाग शाम तीन दिन तक पीने से पेशाब लाल आये तो घबराना नहीं । तीन दिन में पथरी बारीक पाउडर होकर पेशाब के साथ बाहर आयेगी ।
  • प्याज के २० ग्राम रस में ५० ग्राम पीसी हुई मिश्री मिलाकर रवाने से पथरी टूट कर मूत्र के साथ निकल जाती है ।


Post a Comment

और नया पुराने