दमा - श्वास की बीमारी का घरेलु उपचार | Asthma - treatment of respiratory disease

respiratory disease

दमा (Asthma) ऐसा रोग है, जो बच्चों से लेकर हर उम्र  के व्यक्ति को अपनी गिरफ्त में ले सकता है। बढ़ते प्रदूषण और अनेक कारणों से दमा का रोग पूरी दुनिया में बहुत ही तेजी से फैलता जा है। देश में ही तीन करोड़ से अधिक लोग दमा से ग्रस्त हैं। यह सच है कि दमा को पूरी तरह ठीक नहीं किया जा सकता है, लेकिन इसे नियंत्रित कर पीडि़त लोग सहजता से जीवन जी सकते हैं इसके लिए हम लाये है 17 घरेली इलाज जिससे कुछ हद तक अस्थमा पर कण्ट्रोल कर सकते है ।

lungs

दमा - श्वास  Asthma - Treatment Of Respiratory Disease


  1. दमा (Asthma) का हमला हुआ हो तो एक पक्का हुआ केला लेकर उसे दिन ज्योति पर गर्म कर बाद में छीलकर काली मिर्च का चूर्ण डालकर खाने से आराम होता है।
  2. घी के साथ पीसी हुई हल्दी चाटकर, ऊपर से गर्म दूध पीने से दमा (Asthma) में आराम होता है ।
  3. दो चम्मच अदरक का रस शहद के साथ लेने से राहत मिलती है। 
  4. रोज गाजर का रस पीने से दमा का रोग जड़मूलसे मिटता है ।
  5. हल्दी, काली मिर्च, उरद इन तीनों को अंगारे पर लगाकर धुंआ लेने से दमा में तुरन्त राहत होती है ।
  6. दस-पन्द्रह लौंग चाव कर इसका रस निगलने से दमा मिटता है ।
  7. इलायची, खजूर और किसमिस शहद में चाटने से दमा मिटता है ।
  8. रोजाना थोड़े खजूर खाकर ऊपर से गर्म पानी पीने पर कफ पतला होकर बाहर निकल जाता है और दमा (Asthma) मिटता है ।
  9. दो-तीन सूखे अंजीर सुबह और रात को दूध में गर्म कर खाने से कफ का प्रमाण घटता है और दमा (Asthma) मिटता है ।
  10. पान के पत्ते में दो रत्तीभर जितनी फूली हुई फिटकरी खाने से दमा  (Asthma)मिटता है।
  11. अजवायन गर्म पानी के साथ लेने से श्वास में राहत होती है । १५-२० काली मिर्च पीस कर शहद के साथ रोज चाटने से श्वास  (Asthma) मिटती है।
  12. गाजर का रस ४-५ बूंद नाक में डालने से श्वास मिटती है ।
  13. तुलसी का रस ३ ग्राम, अदरक का रस ३ ग्राम, और एक चम्मच शहद के साथ लेने से श्वास (Asthma)  मिटती है ।
  14. तुलसी का रस १० ग्राम और शहद ५ ग्राम मिलाकर लेने से श्वास (Asthma)  मिटती है।
  15. हल्दी और सौंठ का चूर्ण शहद के साथ लेने से श्वास मिटती है ।
  16. फली हई फिटकरी और मिश्री के समान भाग लेकर दिन में चार बार आधा तोला जितना फाँकने से दमा (Asthma) मिटता है।
  17. आमला का रस डाई तोला में एक तोला शहद ओर पांच तोला का चूर्ण मिलाकर लेने से श्वास (Asthma) मिटता है ।

Post a Comment

और नया पुराने