Home Remedies for Abolishing Abdominal Pain Health Tips

पेट का दर्द मिटने के आसन घरेलु इलाज | Easy home remedy to eliminate colic

Eradicate Colic pain
Abdominal Pain | stomach pain


  • अजवायन फांक कर ऊपर से गर्म पानी पीने से पेट का दर्द, अजीर्ण और गैस मिटती है।
  • अदरक और नीबू के रस में आधी चम्मच काली मिर्च का चूर्ण डालकर पीने से पेट का दर्द मिटता है
  • अजवायन और नमक पीस कर इसकी फाँकी लेने से पेट का दर्द मिटता है ।
  • अदरक और पुदीना के रस में सेंदा नमक डालकर पीने से पेट का दर्द मिटता है ।
  • अदरक का रस एक चम्मच और नीबू का रस दो चम्मच मिलाकर उसमें थोड़ी मिश्री डालकर पीने से कोई भी प्रकार का पेट का दर्द मिटता है।
  • सीके हुए जायफल का एक ग्राम चूर्ण गर्म पानी के साथ लेने से पेट का दर्द मिटता है।
  • खाने के बाद कुछ को २-३ घन्टे पेट का सख्त दर्द होता है इसके लिये
  • सोंठ, तिल और गुड़ समान भाग लेकर दूध में डालकर सुबह शाम लेने से पेट का दर्द मिटता है |
  • नीबू के रस में थोड़ा पापड़खार मिलाकर पीने से पेट का दर्द एवं अफारा -मिटता है।
  • तुलसी का रस और अदरक का रस समान भाग लेकर कुछ गर्म कर पीने से पेट का दर्द मिटता है ।
  • गुड़ और चूना मिलाकर गर्म पानी के साथ लेने से पेट का दर्द मिटता है । 
  • अजवायन और काले नमक का चूर्ण फांकने से गैस मिटती है।
  • चिकनी सुपारी को दो आने भर चूरा नमक बिना की छाश में सुबह लेने से गैस मिटती है।
  • नीबू के रस में मूली का रस मिलाकर पीने से खाने के बाद दर्द मिटता है।
  • कोकम का काड़ा कर उसमें थोड़ा नमक मिलाकर पीने से पेट की गैस मिटती है।
  • मिश्री और धनिया का चूर्ण पानी में पीने से पेटकी जलन मिटती है।
  • जीरा और धनिया दोनों के समान भाग लेकर रात को भिगोकर रख, सुबह को खूब मसल कर उसमें मिश्री डालकर पीने से पेट की जलन मिटती है।
  • पुदीना के रस में शहद मिलाकर लेने से पेट का दर्द मिटता है । लंबे समय की आंतो की परेशानी के लिये यह उत्तम इलाज है।
  • उबलते पानी में सोंठ का चूर्ण डालकर उसे ढककर ठन्डा होने के बाद छान कर उसमें से पांच चम्मच जितना पीने से पेट का अफारा और पेट का दर्द मिटता है । इस पानी में खाने का सोड़ा (सोडा बाय कार्ब) डालकर दिन में दो-तीन बार पीने से खराब डकार और पेट में गैस मिटती है ।
  • एक रुपिया भर तिल का तेल और ० तोला हल्दी मिलाकर लेने से पेट की चूंक मिटती है।
  • राई का चूर्ण थोड़ी मिश्री के साथ लेने से और ऊपर से पानी पीने से गैस और कफ से हुआ पेट का दर्द मिटता है।
  • हींग, सोंठ, काली मिर्च, लींडीसपीपर, सेंदा नमक, अजवायन, जीरा, शाहजीरा ये आठ चीजें समान भाग लेकर चूर्ण बनाकर (जिसे हींगाष्ठर चूर्ण कहते हैं । जो दुकान पर भी मिलता है) लेने से पेट का दर्द मिटता है।
  • मिश्री वाले दूध में एक से दो चम्मच अरण्डी का तेल डालकर दिन में दो बार पीने से पेट के अनेक प्रकार के दर्द मिटते हैं। 
  • सुबह के समय में शहद के साथ लहसुन खाने से पेट की कसक मिटती है और जिनका जठराग्नि मंद पड़ गया हो तो वह प्रजवलित बनती है।
  • राई का चूर्ण पानी के साथ लेने से पेट की कसक और अजीर्ण मिटती है। अजवायन, सेंधा नमक, और हींग पीसकर इसकी फाँकी मारने से पेट का मरड़ा मिटता है।
  • अदरक का रस, नीबू का रस और नमक मिलाकर पीने से पाचन क्रिया शक्तिशाली बनती है।
  • इलायची, धनिया का चूर्ण चार से छः रत्तीभर और सीकी हुई हींग एक रत्तीभर लेकर, नीबू के रस में मिलाकर चाटने से गैस, पेट का दर्द और अफारा मिटता है ।

Post a Comment

और नया पुराने