दस्त - मरोड़ के घरेलु नुस्के | Diarrhea - Domestic Ayurvedic Nuske


Diarrhea - Domestic Ayurvedic Nuske

  • गाजर का रस पीने से दस्त बंद होते हैं ।
  • चीकु की छाल का काड़ा चान से दस्त बंद होते है।
  • खजूर की गुठली की राखकर ठंडे पानी के साथ लेने से दस्त बंद होते है।
  • इलायची के छिलकों की राख शहद में चाटने पर दस्त बंद होते हैं।
  • हल्के गर्म पानी में थोड़ा नमक और नीबू का रस पीने से दस्त और मरोड मिटता है।
  • तुलसी के पांच पत्ते और काला नमक दो ग्राम, ५० ग्राम दही में मिलाकर खाने से दस्त और मरोड़ बन्द होते हैं।
  • मक्खन, शहद और मिश्री मिलाकर खाने से मरोड़ मिटते हैं ।
  • आम की गुठली, छाश या चावल के मांड में पीस कर लेने से मरोड़ मिटता है।
  • काली मिर्च का चूर्ण छाश में लेने से मरोड़ मिटता है ।
  • मेथी का आटा दही में खाने से मरोड़ मिटता है ।
  • मेथी की भाजी के रस में काली किसमिस मिलाकर पीने से मरोड़ मिटता है।
  • अदरक का रस टुंडी पर चुपड़ने से दस्त बन्द होते हैं ।
  • गर्म पानी के साथ सूंठ फाँकने से अथवा सूंठ का काड़ा बनाकर इसमें रुपिया भर अरंडी का तेल डालकर पीने से मरोड़ मिटता है ।
  • नीबू के रस को गर्म कर इसमें सेंदा नमक और शक्कर मिलाकर पीने से मरोड़ मिटती है।
  • अजवायन, हरड़े, सेंदा नमक और हींग की फाँकी लेने से मरोड़ मिटती है।
  • अरंडी, जी को तवे पर शेक कर इसको बारीक पीसकर । तोला दिन में दो बार लेने से सूखे फूलों का टूर्ण लेने से कैसा भी पुराना मरोड़ मिटता है ।
  • आम के सूखे फूलों का चूर्ण लेने से कैसा भी पुराना मरोड़ मिटता है ।
  • मठ उबालकर इसमें छीले हुए प्याज मिलाकर खाने से दस्त में जाने वाला रुधिर बंद होता है ।
  • प्याज को बारीक पीसकर तीन चार बार पानी से धोकर, दही के साथ खाने से दस्त में आने वाला रुधिर बंद हो जाता है ।
  • थोड़ा तिल और मिश्री पीसकर शहद में चाटने से दस्त में जाने वाला रुधिर बंद होता है।
  • कोकम का घी गर्म कर दिन में दो-तीन बार दो-दो तोला जितना पीने से रुधिर वाला मरोड़ बंद होता है
  • सूंठ का चूर्ण छाश में मिलाकर दो-दो घन्टे बाद लेने से दस्त बंद हो जाता है।
  • कच्चा पपीता पानी में उबालकर खाने से दस्त बन्द होते हैं।
  • जायफल पानी में घिसकर आधी चम्मच जितना सुबह शाम चाटने से दस्त बंद हो जाते हैं।

Post a Comment

और नया पुराने