कान दर्द मिटाने के आयुर्वेद के घरेलु नुस्के | Home remedies for Ayurveda to erase ear pain

कान का दर्द :- कभी कभी कान का दर्द कान में होने वाले सक्रमण के करना हो सकता है , कान का दर्द अन्य कारणों से भी हो सकता है , हम आपको कुछ हद तक कान के दर्द को कम करने के देशी आयुर्वेदिक घरेलू नुस्के बता रहे है,  किन्तु इनका इस्तमाल करने से पहले चिकित्सक की सलाह जुरूर लेवे, अन्यथा आपके कान में और ज्यादा परेशानी हो सकती है .

कान दर्द मिटाने के आयुर्वेद के घरेलु नुस्के | Home remedies for Ayurveda to erase ear pain

कान दर्द मिटाने के आयुर्वेद के घरेलु नुस्के

  •  तेल में लहसुन की कली गर्म कर (भूनकर) उस तेल की बूंदे कान में डालने से कान का दर्द और कान में मवाद नहीं आता ।
  • अदरक का रस कुछ गर्म कर कान में डालने से चीस मिटती है।
  • शहद की बूंदें कान में डालने से कान का दर्द एवं मवाद मिटता है।
  • तिल के तेल में हींग डालकर उबालकर तेल की बूंद कान में डालने से दर्द बंद होता है।
  • तुलसी के रस की बूंदे कान में डालने से कान का दर्द एवं चीस मिटती है। और मवाद निकलना बंद हो जाता है ।
  • प्याज का रस और शहद मिलाकर उसकी बूंदें डालने से कान की चीस मिटती है और मवाद हो तो भी समाप्त हो जाता है ।
  • पान के पत्ते का रस गर्म कर उसकी बूंदें डालने से चीस एवं दर्द मिटता है ।
  • आम के पत्ते का रस गर्म कर उसकी बूंदें डालने से कान की चीस एवं दर्द मिटता है। गर्म की हुई फिटकरी एवं हल्दी मिलाकर कान में डालने से कान पका तो और मवाद निकलता हो तो मिटता है।
  • सौंप अधूरी पीस कर पानी में खूब उबालो, उस पानी की बाष्प दुखते कान पर लेने से कान का बहरापन, कान का दर्द और कान में होने वाली आवाज मिटती है।
  • तेल में थोड़ी राई को पीस कर कान के सूजन पर लेप करने से सूजन मिटती है।
  • कान में कोई जीवजंतु गया हो तो सरसों के तेल की बूंद डालने से वह मर जाता है।
  • सफेद प्याज के रस की बूंदे रोज दो बार कान में डालने से बहरापन दूर होता है। 
  • कान में कीड़ा, कानखजूरा जैसा जीवजन्तु गया हो तो शहद और तेल
  • मिलाकर कान में बूंद डालने से फायदा होता है | कान का दर्द और मवाद भी मिटता है।
  • कान दुखता हो तो मूली के पत्ते का रस कुछ गर्म कर कान में डालने से दर्द और चीस मिटती है |
  • कान का बहरापन दूर करने के लिये पांच सात बूंद पेशाब की प्रत्येक दिन डालने से बहरापन दूर होता है ।

Post a Comment

और नया पुराने